Spread the love

चांडिल डैम में बढ़ा जलस्तर, कल सुबह 5 से 6 रेडियल गेट विभाग ने लिया खोलने का निर्णय, विस्थापित सुरक्षित…

चांडिल (सुदेश कुमार): लगातार बारिस के बाद चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ने लगा वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 180.88 है वही संजय सिंह कार्यपालक अभियंता चांडिल प्रमण्डल बांध 2 ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण स्वर्णरेखा से विस्थापित क्षेत्र में पानी बढ़ रहा है । विस्थापितों को परेशानी न हो जिससे लेकर सुबह 8 से 9 बजे 5 से 6 रेडियल गेट को खोला जाएगा । उन्होंने बताया की 5 से 6 रेडियल गेट एक मीटर तक 3500 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जाएगा ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed