Spread the love

चाकुलिया: पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा के चौथे दिन पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, की जरूरतमंदों की मदद

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी की पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा के चौथे दिन बुधवार को चाकुलिया प्रखंड के बेंद, जुगीतोपा, भातकुंडा और बिरदोह पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची. पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी इस यात्रा के दौरान न केवल लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

यात्रा के दौरान पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने भातकुंडा पंचायत के धोबासोल गाँव में सुसन मुंडा के माता के निधन पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी ताकि वे श्राद्धकर्म की रस्में पूरी कर सकें.

यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने कुणाल षड़ंगी के सामने अपनी समस्याओं को रखा. बेंद के आमडांगरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते बच्चो के लिए पानी 1 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है. जुगीतोपा के मिश्रीकाटा और मर्दाबांध गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र ही नहीं हैं जिससे बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुणाल ने उपायुक्त ने अविलंव कार्यवाही का आग्रह किया. इस दौरान कुणाल षड़ंगी ने कहा की इतने सालों से यहां के स्थानीय विधायक का अपने गृह पंचायत बेंद में विकास के बिलकुल बुनियादी काम नहीं हुए हैं. अगर उनके अपने पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र में पानी नहीं है तो बाकी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.

यात्रा के दौरान कुणाल ने बिजली, बैंक ऑफ इंडिया बेद शाखा के पदाधिकारियों की उदासीन कार्यशैली मे सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों से बात की और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्सवाही का आग्रह किया.

इस मौके पर अमलेन्दु साव, स्नेहांसु साव, गुणाधर राणा, जगदीश महाली, अमल महाली, काली नायक, अजय दलाई, सुमन सिंह, अरुण गोप, तपन बाबू, राम टुडु, बैद्यनाथ हेम्ब्रम, विकास माण्डी, गंगा नारायण दास, रइंजमाम खान, कमल लोचन बेरा और सैकडौं ग्रामीण महिलाएं एवं बुजुर्ग उपस्थित थे.

Advertisements

You missed