Spread the love

 

2024 से अगले आदेश तक नया परीक्षा नियंत्रक के रूप में विमल कुमार भूमिज को नियुक्त किया गया…

जमशेदपुर /पोटका अभिजीत सेन।

झारखण्ड ट्राईबल भूमिज कौंसिल, दाड़ीयासाई की बैठक भूमिज भाषा मुख्य अनुसंधान केंद्र में युधिष्ठिर सरदार की अध्यक्षता में हुए . जिसमें भवन की उद्धघाटन समारोह की समीक्षा किया गया जिसमें कमी की और सचिव महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया गया. तत्व पश्चाचत 2024 से अगले आदेश तक नया परीक्षा नियंत्रक के रूप में विमल कुमार भूमिज को नियुक्त किया गया. श्री भूमिज मूल रूप से सरमंदा स्व. बिरेंद्र सिंह भूमिज के सुपुत्र है.

वे पेशे से इंजीनियर ( आई. टी ) जो शिपबिल्डर कलकत्ता भारत सरकार के अधीन सेवारत है. मृदु भाषी विमल तथा वर्षो से भूमिज समाज के क्रिया कलाप जुड़े हुए थे . समाज में उनके सेवा भावना के मद्धे नजर उन्हें झारखण्ड ट्राईबल भूमिज कौंसिल द्वारा परीक्षा नियंत्रक से श्री जन्मेजय सरदार के स्थान पर विमल कुमार भूमिज को परीक्षा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया .

You missed