चाकुलिया में काउंटिंग की पूर्व संध्या में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद काउंटिंग शनिवार को होनी है. इसको लेकर चाकुलिया पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में थाना प्रभारी संतोष कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. इस बीच काउंटिंग को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि गिनती को लेकर हार और जीत होती रहती है. सभी जीत की खुशियां मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी जिम्मेदारी नागरिकों की है. कहीं भी किसी तरह की दिक्कत होती है उसके लिए पुलिस तैनात रहेगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन की मदद करें.
