जमशेदपुर(दीप): जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के पास सनराइज पार्लर की संचालिका की हत्या करने वाले केबल हरिजन बस्ती निवासी राकेश मुखी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि घटना के दिन राकेश पार्लर में नशे की हालत में मसाज कराने गया था. इसी बीच कोमल को अकेला पाकर वह दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. कोमल ने जब उसका विरोध किया तो राकेश उसके साथ मारपीट करने लगा. जब कोमल जमीन पर गिर गई तो राकेश ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर चला गया था. वहां उसने मामले की जानकारी ली वहां से भागने के बाद वह बागबेड़ा में छुपा. रात गुजारने के बाद वह इधर उधर रहने लगा. पुलिस ने उसके पास से हत्या के दौरान पहना गया कपड़ा भी बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि राकेश द्वारा दुष्कर्म की बात नही स्वीकार की गई है पर फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि मृतिका के साथ दुष्कर्म किया गया है या नही. बता दे कि बीते दिनों कोमल कौर का शव उसके पार्लर में पाया गया था. दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी.

सरायकेला - समारोह पूर्वक विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में मना शिक्षक दिवस; श्रद्धा पूर्वक याद किए...
रामगढ़:जिला नियोजन एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा...
दुमका के चर्चित पेट्रोल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला,अंकिता के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा....