Spread the love

मधुयाबेड़ा स्वर्णरेखा नदी घाट में अवैध तरीके से किया गया है बालू का भंडारण।

बहरागोड़ा (रिपोर्ट – देवाशीष नायक):- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथ्री पंचायत अंतर्गत मधुयाबेड़ा सुवर्ण रेखा नदी घाट से बालू माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन के साथ सालझाटिया स्थित सरकारी जमीन पर भंडारण करके रात के अंधेरे में बड़े-बड़े बहनों द्वारा पश्चिम बंगाल तथा जमशेदपुर भेजने का कार्य कर रहे हैं.एक ओर अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को बालू मिलने में दिक्कत हो रही है. वहीं दूसरी ओर तस्करों द्वारा अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया जा रहा है.
जिससे सरकार को लाखों रुपया की राजस्व की हानि हो रही है. इन माफियाओं द्वारा बालू का भंडारण जातीय अवस्थित सरकारी भूमि में किया जा रहा है.वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा छापेमारी कर विगत दिनों कई मेट्रिक टन बालू जप्त किए गए थे. लेकिन बालू माफियाओं का हौसले अभी भी जारी है. रात के अंधेरे में स्थानीय प्रशासन के ऊपर नजर रखते हैं.बालु माफियाओ.जहां पर स्थानीय प्रशासन के निकलने की सूचना चौक चौराहों पर छुप कर देखते लोगों द्वारा मोबाइल के माध्यम से मुहैया कराया जाता है. जिससे ये अपने वाहन के साथ स्थान में परिवर्तन कर देते हैं. इस कारोबार में कई ऐसे लोग शामिल है जिनके ऊपर प्रशासन द्वारा पूर्व में भी कानूनी कार्रवाई कर चुकी है

Advertisements

You missed