Spread the love

पुरूलिया रोड निर्माण कार्य में लापरवाही से हुई दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत

राँची/ नामकुम । गुरुवार रात पुरूलिया रोड पर आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच चल रहे निर्माण कार्य में घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क पर बने गड्ढे में बाइक सवार दो युवक गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा निर्माण स्थल पर पर्याप्त संकेतक और सुरक्षात्मक व्यवस्था न होने के कारण हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में निर्माण कार्य  लापरवाही के साथ चल रहा है। न तो उचित चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, न ही रात में रोशनी की व्यवस्था की गई है । घटना का सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर जाकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक संदीप साहु (27) पिता करमू शाहू , गोपाल शाहू (25) पिता शिवलाल शाहू दोनों डहरा थाना सिसई गुमला का रहने वाला था । उनलोगों के पास से एक देशी रिवॉल्वर भी प्राप्त हुआ था ।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…