
सिकिदीरी में जंगली हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल
राँची । सिक्कीदिरी थाना क्षेत्र के हेसातू भादरभांगा, सिकिदीरी में सोमवार रात एक जंगली हाथी के हमले में बदरी भुकभुकिया निवासी सिकेन्द्र मुण्डा (उम्र 18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। सिकेन्द्र मुण्डा भादरभांगा सिकिदीरी में चरकू करमाली के घर आयोजित शादी समारोह में टेन्ट लगाने आया था। टेन्ट लगाने के बाद वह और राजू बेदिया शादी घर के बगल में पीसीसी पथ पर खड़े थे।
रात करीब 9:00 बजे बांस झाड़ी से अचानक एक जंगली हाथी निकल आया और दोनों पर हमला कर दिया। सिकेन्द्र मुण्डा ने भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे अपनी सूंढ़ में लपेट कर ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी कमर, हाथ, पैर और छाती में गंभीर चोटें आईं। गांववालों के शोर मचाने पर हाथी भाग गया, लेकिन घटना से शादी घर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव बालेश्वर बेदिया एवं हेसातू की मुखिया अनिता बारला गांव पहुंचे और घायल सिकेन्द्र मुण्डा से मिलकर वन विभाग ओरमांझी और सिकिदीरी थाना को सूचना दी। तत्पश्चात एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
बालेश्वर बेदिया और अनिता बारला ने घायल युवक को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेश पहान, मनोज बेदिया, अशोक बेदिया, राजू बेदिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
