
टीसीएस में एसबीयू के 57 विद्यार्थियों का चयन, प्लेसमेंट में नया कीर्तिमान
राँची । सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के लिए प्लेसमेंट वर्ष 2025 अत्यंत सफल रहा है। विश्वविद्यालय के 57 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के पुल कैंपस ड्राइव के माध्यम से फाइनल प्लेसमेंट के लिए हुआ है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डीन हरिबाबू शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
इस वर्ष एसबीयू के विभिन्न संकायों से अब तक कुल 228 विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हो चुका है, जो विश्वविद्यालय की शिक्षा और प्रशिक्षण गुणवत्ता को दर्शाता है। इस वर्ष कुल 122 कंपनियों ने एसबीयू की प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। इनमें गोदरेज एंड बॉयस, मैप माई इंडिया, एक्सिस बैंक, श्याम स्टील, टीमकैन इंडिया, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, बजाज एलियांज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी बैंक, वोडाफोन इंडिया, श्री सीमेंट, इंडिया मार्ट, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, एम स्क्वेयर मीडिया एवं जेनपैक्ट जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
प्लेसमेंट के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले के स्टडी एब्रॉड प्रोग्राम के तहत एसबीयू के 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के साथ हाल ही में शैक्षणिक आदान-प्रदान हेतु समझौता किया गया है, जो छात्रों को वैश्विक शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ विश्वविद्यालय को इस वर्ष झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद द्वारा जीएनएम और एएनएम परीक्षा आयोजित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें राज्यभर से 1500 से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
खेल क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्रों ने दो पदक जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया।
विश्वविद्यालय के पतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक गोपाल पाठक, कुलपति सी. जगनाथन और राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
