सिल्ली थाना में विदाई समारोह का आयोजन हुआ…
सिल्ली कमलेश दुबे :- आज गुरुवार के दिन सिल्ली थाना परिसर में सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह को सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप एवं मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर उन्हें विदाई किया गया। समारोह के दौरान सिल्ली थाना प्रभारी के द्वारा उनके कार्यकाल के बारे में बताया गया उन्होंने यह भी कहा कि सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी लगन,ईमानदारी और जिम्मेवारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किए साथ ही साथ सिल्ली प्रभारी ने इनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की भी कामना की। इस मौके पर सहायक अवर निरीक्षक रविशंकर मिश्रा, राजीव कुंदन ओझा, अरुण शर्मा, समेत सिल्ली थाना और मुरी ओ पी के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
