शासन गांव के ग्रामीणों के निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया …
बहरागोड़ा : देवाशीष नायक
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के साकरा पंचायत सदस्य के द्वारा शासन गांव में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । गांव की क्षेत्र के लोग को बेहतर से बेहतर आंख के इलाज हो सके । आंखों की इलाज के लिए खड़कपुर से डॉक्टर तापस चटर्जी की टीम शासन पहुंचे । डॉक्टर तापस चटर्जी ने काहा की ग्रामीणों में आंख की समस्याओं है लोगों की आंखों की हर तरह का समस्या देखने को मिल रहा है ।
शासन गांव का 9 नंबर वार्ड सदस्य सिटी कैंट जाना कहें कि आंख की समस्या को ठंडा में अधिक देखा जाता है । आयोजित शिविर में डॉ0 तापस के द्वारा निशुल्क इलाज किया जा राि है । सिटी कांटे जना, विवेक जाना जगन्नाथ दलाई आदि लोग उपस्थित रहें।
Related posts:
SARAIKELA : खूंटी लोकसभा से प्रचंड जीत की खुशी में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाला...
Chandil News : दशहरा और विजयादशमी के शुभ अवसर पर रूगड़ी में छऊ नृत्य और रावण दहन कार्यक्रम का किया गय...
जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण.......
