खरसावां से स्थानांतरित बीडीओ और अंचल कार्यालय के सेवानिवृत अनुसेवी को दी गई भावभीनी विदाई,
स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है-गौतम कुमार…
खरसावां:खरसावां प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को स्थानांतरित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार और खरसावां अंचल से सेवानिवृत अनुसेवी अशोक मेहतर का विदाई समारोह आयोजित किया गया. श्री कुमार को अगं्र वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में उन्होने कहा कि अपने तीन वर्षो के समय के कार्यकाल में लोगों से मिले सहयोग व समर्थन के लिए आभार प्रकट किया. लोगो के साथ साथ प्रखंड के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हे अपना पूरा सहयोग दिया. जिससे वे सफलतापूर्वक अपने कार्यो का निर्वाहन कर सके.
श्री कुमार ने कहा कि स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. कभी भी अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या से घबराना नहीं चाहिए. जहां तक हो सके उनका कार्य करने का काम करना चाहिए. इस दौरान प्रखंड व अंचल पदाधिकारी व कर्मचारियों ने कहा कि स्थानांतरित बीडीओ ने निस्वार्थ भाव से प्रखंड के हरेक वर्ग के लिए काम किया है. अपने कार्यकाल में प्रखंड वासियों को एक भी शिकायत का मौका नही मिला. उन्होने अपने अधिनस्त कर्मी व पंचायत के जनप्रतिनिधि को विकास कार्य मे हर संभव मदद की. गरीब व मजदूरों को रोजगार देने का काम किए श्री कुमार की याद ब्लॉक ही नही पुरे प्रखंड को हमेशा आएगा.
वही खरसावां अंचल के सेवानिवृत अनुसेवी अशोक मेहतर को ट्रॉली बैग, गुलदस्ता सहित अन्य भेंट देकर भावभीनी विदाई दी गई. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई. इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कुमारी शीला उराव, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान लिपिक कामेश्वर पडिहारी, ब्लोक नाजिर प्रेम चन्द्र षांडगी, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, पंकज कुभंकार, बीपीओ रानो बास्के, लेखा सहायक बबलु महतो, सहायक अभियता गणेश महतो, अकबर जिया आदि प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे.