Spread the love

 

एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे में एक्स मस के शुभ अवसर पर एक्यूप्रेसर गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन…

 

नामकुम (अर्जुन कुमार ) । एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे में एक्स मस के शुभ अवसर पर एक्यूप्रेसर गेदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एक्यूप्रेसर चिकित्सकों द्वारा नेचुरल चिकित्सा पद्धति की विभिन्न सिस्टमों द्वारा मरीजों का चिकित्सा किया गया । चिकित्सा का लाभ टाटीसिलवे समेत आसपास के क्षेत्रों के सैंकड़ो लोगों ने लाभ उठाया ।

Advertisements
Advertisements

जिसमें कमर दर्द स्लिप डिस्क बवासीर आंख सुगर बी पी गेठिया लकवा पोलियो सटिका टी बी के शामिल थे । एक्यूप्रेसर चिकित्सा के सम्बंध में संस्था के प्रदेश सचिव डॉ मधुसुदन पांडेय ने बताया एक्यूप्रेसर बॉडी सर्विसिंग की प्रक्रिया है यदि इससे प्रत्येक महीने किया जाय तो बीमारी की संभावना नहीं होती । कार्यक्रम में सामूहिक खिचड़ी भोग का व्यवस्था किया गया बता दें कि एक्यूप्रेसर सेंटर में प्रत्येक शनिवार को आम नागरिकों के लिए खिचड़ी का व्यवस्था किया जाता है । मौके पर एक्यूप्रेसर चिकित्सक बलराम महतो रुक्मणि कुमारी ललिता लपन कुमारी नरेश महतो महेश राज फर्नीचर के संचालक राजेश मिश्र एवं अन्य शामिल हुए ।

Advertisements

You missed