Spread the love

आदित्यपुर : आदिवासी कला संस्कृति भवन के चार दीवारी निर्माण को लेकर विवाद… 

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला जिला के आदित्यपुर इमली चौक स्थित आदिवासी कल्याण समिति एवं आदिवासी कला संस्कृति भवन के चार दीवारी निर्माण को लेकर समिति और स्थानीय लोगों में उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया मौके पर पहुंचे।

गम्हरिया अंचल अधिकारी ने आदिवासी कल्याण समिति एवं आदिवासी कला संस्कृति भवन जमीन की मापी करवाई। इससे पूर्व कल्याण समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने अपने-अपने आपत्ति को दर्ज कराया।

चार दीवारी निर्माण को लेकर जमीन मापी करने के बाद विवाद तकरीबन सुलझा लिया गया। इस दौरान आदिवासी कल्याण समिति द्वारा एक फीट पीछे से चार दीवारी करने पर सहमति बनी। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा भी समर्थन किया गया। जिससे उत्पन्न विवाद खत्म हो गया। इधर मौके पर मौजूद गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया ने बताया कि कुल पैंसठ डेसिमल रकवे की मापी कराई गई है। जिसके बाद आदिवासी कल्याण समिति चारदीवारी निर्माण एक से डेढ़ फीट पीछे करेगी। ताकि दोनों पक्षों को परेशानी ना हो।

बहरहाल, अंचल पदाधिकारी के द्वारा बड़े ही सहुलियत और शान्ति पूर्ण रूप मध्यस्थता कर समस्या का समाधान किया गया ।