पूर्व विधायक अरविंद सिंह की माँ का निधन इलाज के दौरान हुई , अंतिम संस्कार 17 को पार्वती घाट में…
आदित्यपुर (सुदेश कुमार) ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखन सिंह की माता शशि बाला देवी का शुक्रवार प्रातः सुबह 9ः30 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया. । बताया जा रहा है की वे लगभग 92 वर्ष की थी। इलाज के दौरान निधन की खबर से परिवार में शोक की लहर है । वे अपने पीछे तीन पुत्र व पुत्र वधू, पौत्र, पौत्री सहित हंसता खिलता भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 नवंबर को पार्वती घाट पर होगा. इस हेतु 17 नवंबर को प्रातः 9 बजे उनके एम-09, आदित्यपुर स्थित आवास शव यात्रा निकाली जायेगी. जानकारी मिलने पर शंभूनाथ सिंह, बिल्डर कौशल सिंह, ऋषि मिश्रा, जगदीश नारायण चौबे, कौशल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना जताया है. ।
