चाकुलिया उत्तरांचल के विभिन्न पंचायतों में गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार महंती ने तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में मांगा वोट
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के उत्तरांचल के विभिन्न पंचायतों में गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार महंती ने अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया. लेकिन केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार के कार्यकलाप को देखकर षड़यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है. हेमंत सरकार ने लोगों के हित में बहुत सारे योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है जो पहले की सरकार ने नहीं किया ही. इस बार बिजली बिल माफ, केसीसी में दो लाख तक लोन माफ करना, मंईया सम्मान योजना आदि योजना के तहत लोग लाभान्वित हो रहे है. उन्हें लोगों से अपील किया कि 13 नवंबर को क्रम संख्या- 3 पर तीर धनुष चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा.
इस प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सुत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, बलराम महतो, गोपन परिहारी, निर्मल महतो, दीपक बेहरा, निपेन महतो, बैद्यनाथ माहाली, मिठून कर, सुपाई हाँसदा, सुनील मुर्मू, तपन गोप, पुरूषोत्तम गोप, राजेश्वर महतो, कृष्णपद नायक आदि उपस्थित थे.