Spread the love

एएमएल डीडी स्टील क्षेत्र को कर रहा है प्रदूषित; जिप सदस्य शंभू मंडल ने कहा नहीं हुआ सुधार तो चुनाव बाद होगा व्यापक जन आंदोलन…

सरायकेला: (संजय मिश्रा)। मुड़िया स्थित एएमएल डीडी स्टील कंपनी एक बार फिर से प्रदूषण फैलाने को लेकर चर्चा में है। जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व में इसकी सूचना उपायुक्त सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को दी गई थी। जिसके बाद के कुछ एक महीना तक प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उक्त कंपनी में सुधार देखा गया था। परंतु वर्तमान में एक बार फिर से उक्त कंपनी अपने पुराने रवैये के तहत क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रदूषण फैला रही है।

Advertisements
Advertisements

मुड़िया स्थित एएमएल डीडी स्टील कंपनी

जिसके तहत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन और खेत खलियानों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्दी कंपनी फिर से प्रदूषण नियंत्रण पर कार्रवाई नहीं करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव के उपरांत व्यापक जन आंदोलन करते हुए कंपनी का गेट जाम किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में कंपनी द्वारा उपयोग की जा रही सार्वजनिक सड़क को व्यवसायिक उपयोग के लिए भी रोक लगा दिया जाएगा।

Advertisements

You missed