झारखंड की पहली पारा योगासन प्रतियोगिता में जिले के आनंद ने जीता गोल्ड मेडल।
सरायकेला संजय मिश्रा : योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (वायएसएजे) तथा सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से साकची के अग्रसेन भवन मेंं पहली बार झारखंड स्टेट पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 जिला के पारा योगासन प्रतिभागियों ने अलग-अलग आयु वर्ग के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। 20 साल से ऊपर (नेत्रहीन) पुरूष वर्ग में सभी योगासन खिलाड़ियों को हराकर आंनद महतो ने गोल्ड मेडल जीता।
आनंद महतो एक बेहतरीन खिलाड़ी और योगासन के जानकार रहे हैं। आनंद महतो गांव गोहिरा पंचायत टेंन्टोपोसी का रहने वाले हैं। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। आनंद महतो को दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश कंचन के हाथों मेडल मिला। सरायकेला-खरसावां जिला को आनंद महतो ने गोल्ड मेडल जीत कर एडवांस में न्यू ईयर का गिफ्ट देने का काम किया है।