बहरागोड़ा विधानसभा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी कार्यकर्ताओं के साथ 24 अक्टूबर को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में करेंगे नामांकन
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहरागोड़ा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी का भव्य रूप से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर जीत की अग्रिम बधाई दी और साथ ही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने पर भी हर्ष जताया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया.
डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को बहरागोड़ा विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास जताया है उस पर पूरी निष्ठा से खरा उतरूंगा. इस क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि वे अपना आशीर्वाद और समर्थन दें ताकि सभी मिलकर बहरागोड़ा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बना सकें.
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव ने कहा कि आगामी 24 अक्टूबर को डॉ. गोस्वामी कार्यकर्ताओं के साथ घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने डॉ. गोस्वामी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही और बहरागोड़ा में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी ने एकजुट होकर इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय का विश्वास व्यक्त किया.
इस मौक़े पर पद्मश्री जमुना टुडू, प्रदेश मंत्री सह बहरागोरा बिधानसभा प्रभारी नंदजी प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव, सुमन कल्याण मंडल, श्रीबट्स घोष, काजल महाकुड़, ज्योत्सनामय बेरा, कृष्णा पाल, बिना पात्र, अर्चना दास, शम्भू मल्लिक, शतादल महतो, बिवास दास, गौरी दास, रोहित कुइला, बबलू साव, बाघराई मांडी, सुभेन्दु पात्र, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, रघुनाथ दास, पार्थो महतो, बिस्वनाथ सोरेन, रतन राउत, बाबरुबहान घोष, बिल्टू प्रधान, गौर चंद्र पात्र, भक्तिश्री पांडा, उत्पल् पैरा, कबिन्द्रनाथ कुंडू, दीपांकर साव, हेमकांत भुइयां, ओमप्रकाश पलाई आदि उपस्थित थे.
Related posts:
