कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत् पाठ महायज्ञ का शुभारंभ…
चांडिल: विद्युत महतो चांडिल अनुमंडल के कुकरू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह गांव में सार्वजनिक 25 वां भागवत् पाठ महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। बालाओं व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा सुवर्णरेखा नदी से तिरुलडीह हरि मंदिर प्रांगण पहुंचे और कलश स्थापना किया गया। सैकड़ों महिलाएं माथे पर कलश लेकर करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा पुरे गांव का भ्रमण करते हुए हरि मंदिर प्रांगण पहुंचे। राधा गोविंद नाम संकीर्तन के साथ भगवान के जयकारे के साथ भक्ति में लीन होकर नाचते गाते कलश यात्रा भक्ति मय हो गया।
सुवर्णरेखा नदी पर कलशों में जल भरकर पंडित वशिष्ठ नारायण पांडे और राजू पाण्डे द्वारा मंत्रोच्चार कर पुजा पाठ के बाद कलश यात्रा प्रारम्भ किया गया। गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम, जय हनुमान, हर हर महादेव का गगनभेदी जय घोष के साथ कलश यात्रा पुरे गांव का भ्रमण करते हुए हरि मंदिर मे समापन कर कलश स्थापना व पुजा पाठ किया गया। सात दिनों तक चलने वाला भागवत् पाठ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया ।
वहीं पंडित वशिष्ठ नारायण पांडे ने बताया कि 25 वार्षिक भागवत् पाठ महायज्ञ के लिए आज कलशयात्रा किया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधि विधान से कल पाठ व व्याख्या शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन से गांव में लोगों का सात्विक गुण बढ़ता है और तमो गुण का परित्याग हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान की लीला चरित्र का बखान से लोगों में भक्ति का उदय होता है एवं मनुष्य में राक्षसी प्रबृत्ति का नाश होता है और मनुष्यत्व गुण का विकास होता है।