
खड़ी ट्रेलर में बाइक सवार ने मारी टक्कर; दोनों बाइक सवार हुए गंभीर रूप से घायल; स्थिति नाजुक…
संजय मिश्रा सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर जिला समाहरणालय के समीप सोमवार की देर शाम घटी एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदित्यपुर निवासी शिवा सोरेन और अंकित तिरिया बाइक से सरायकेला की ओर से वापस आदित्यपुर के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में जिला समाहरणालय के समीप सड़क किनारे अंधेरे में खड़ी ट्रेलर से उनकी बाइक जा टकराई। दुर्घटना इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरायकेला थाना पुलिस ने ट्रेलर और बाइक दोनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। जबकि ट्रेलर का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
