खरसावां में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान] 4 देशी शराब भट्टी के साथ साथ 400 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट…
सरायकेला (संजय मिश्रा) : खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. 4 देशी शराब भट्टी के साथ साथ 400 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया.
खरसावां थाना के गांगुडीह से सटे जंगल में संचालित हो रही शराब की भट्टी को भी नष्ट किया गया. यहां पुलिस की टीम ने दो देशी महुआ के शराब की भट्टी को ध्वस्त किया. साथ ही 100 किलो जावा महुआ भी विनष्ट किया गया.
रामपुर गांव से सटे सोना नदी के किनारे पुलिस ने छापामारी करते हुए दो देशी शराब की भट्टी को तोड़ा गया. साथ ही 300 किलो जावा महुआ भी विनष्ट किया गया. यहां भी लंबे समय से चोरी छिपे अवैध रूप से शराब की चुलाई की जा रही थी. छापेमारी के दौरान रामपुर व गांगूडीह में शराब की भट्टी संचालित करने वाले लोग मौजूद नहीं थे. पुलिस शराब भट्टी संचालकों की पहचान करने में जुटी हुई है. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.