हरि संकीर्तन में शामिल हुए जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन सचिव, क्षेत्र के सुख शांति के लिए की प्रार्थना…
सरायकेला: संजय मिश्रा । खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेलाईडीह गांव में आयोजित की जा रही 16 प्रहरीय अखंड हरी बोल संकीर्तन राधा गोविंद महायज्ञ में खुंटपानी प्रमुख सह जेबीकेएसएस जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए। इस दौरान
उन्होंने श्री राधा कृष्ण की परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। मौके पर राधा गोविंद के नाम जब से भक्तिमय हुए पूरे ग्रामीण क्षेत्र में भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के गांव के भी ग्रामीण भक्ति मौजूद रहे।
