चाकुलिया: तालाब से स्नान कर घर जा रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला को पीछे से हाथी ने पटका, हालत गंभीर
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड के सोनाहातु पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला सालगे मुर्मू को हाथी ने पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बारे में पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम मांडी ने बताया कि घायल महिला को खटिया पर उठा कर घर लाया गया. यहां से निजी वाहन से घायल महिला को परिजनों ने उपचार के लिए वाहन से सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉ नरेश बास्के ने घायल महिला का इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए झारग्राम रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर सालगे मुर्मू स्नान कर अपने घर लौट रही थी तभी जंगल से निकलकर एक हाथी सड़क पर आ पहुंचा और हाथी ने सालगे मुर्मू को पीछे से सड़क किनारे पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना पाकर विभाग के वनपाल कल्याण महतो सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली और तत्काल इलाज के लिए 5000 रुपया उपलब्ध कराया. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सुत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, बलराम महतो एवं अन्य अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और घायल महिला का हालचाल जाना.