चाकुलिया: लोधाशोली में शुरू हुआ अखंड हरिनाम संकीर्तन, कीर्तन सुनने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में बुधवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. इस दौरान कीर्तन सुनने के लिए आस पास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर ग्रामीणों ने श्रद्धा पूर्वक राधा गोविंद की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. हरिनाम संकीर्तन के आयोजन होने से गांव में भक्ति का माहौल है. इस मौके पर बंशीवदन गोप, केशव गोप, सुवास गोप, सत्यनारायण सीट, जीतेन सीट, खोकन सीट, गोष्टबिहारी गोप, ब्रजेन गोप, सहदेव गोप, सोनाराम गोप, नित्यानंद गोप, प्रदीप सीट, श्रीकांत गोप, देवनारायण गोप, अरूण गोप, अनिल गोप, नेत्रा गोप, भवेश गोप, प्रकाश सीट, शिवशंकर सीट, पूर्ण सीट, गौरांग गोप, गोविन्द गोप समेत अन्य शामिल थे.
