Spread the love

 असामाजिक तत्व द्वारा सिद्धू कान्हु के पोस्टर उखाड़े जाने का ग्रामीणों ने किया उग्र विरोध…

कुकड़ू:विद्युत् महतो

Advertisements

सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड के पारगामा पंचायत के हाइतीरुल में सोमवार की देर रात को असामाजिक तत्वों द्वारा सिद्धू कान्हु चौक हाइतीरुल में लगा हुआ नाम बोर्ड , तिरंगा झंडा तथा सारना झंडा को उखाड़ फेक दिया गया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। इस तरह का असमाजिक घटना से ग्रामीण आक्रोशित होकर सिद्धू कान्हु चौक में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

आदिवासी समुदाय के लोग अपने पारम्परिक हरबे हथियार फरसा,तीर धनुष , लाठी लेकर उग्र आंदोलन के लिए सिद्धू-कान्हू चौक किनारे प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार करने लगे। सुचना मिलते ही घटना को संज्ञान लेते हुए एएसआई गौतम दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने उग्र ग्रामीणों को समझना बुझाकर शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों को जांच कर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया , जिससे लोग शांत हुए।

ग्रामीणों के द्वारा लिखित रूप से घटना स्थल पर ही एएसआई गौतम को घटना से संबंधित आवेदन भी सौपा गया। एएसआई के द्वारा यथा शीघ्र घटना में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कानूनी कारवाई करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का घटना पहले भी दो बार हो चुका है और अब यह बर्दाश्त से बाहर है। प्रशासन द्वारा चिन्हित कर कठोर कार्रवाई नही किए जाने से उग्र आंदोलन किया जाएगा। एएसआई ने कहा कि जो भी इस तरह समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है,उसे चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तीसरा बार किया गया है, जो जांच का विषय है। उन्होंने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने का अपील भी किया।

Advertisements

You missed