Spread the love

चाकुलिया: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय की परंपरा के साथ शुरू हो गया. इस दौरान चाकुलिया के विभिन्न घरों में श्रद्धालु व्रतियों ने नहाय-खाय के तहत शुद्ध और सात्विक भोजन ग्रहण किया. छठ व्रतधारी महिलाएं प्रातः स्नान कर नए वस्त्र धारण करती हैं और भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करती हैं. नहाय-खाय के दिन विशेष रूप से लौकी, कद्दू की सब्जी, चने की दाल और भात का सेवन किया जाता है. यह भोजन सबसे पहले व्रती महिलाएं ग्रहण करती हैं, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य प्रसाद रूप में इसे खाते हैं. बुधवार को खरना की रस्म निभाई जाएगी, जिसमें व्रती पूरे दिन उपवास रखने के बाद गुड़ और अरवा चावल की खीर का सेवन करेंगे. इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत का समापन होगा. इस दौरान व्रती महिलाएं निर्जल रहकर कठिन तपस्या करती हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.

You missed