Spread the love

चाकुलिया: साल जंगल में ग्रामीण परंपरागत हथियार लेकर शिकार के लिए पहुंचे, वन कर्मियों ने समझा बुझा कर वापस लौटाया

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया वन क्षेत्र के राजाबासा गांव से सटे साल जंगल में आस पास के गांव के दर्जनों ग्रामीण परंपरागत हथियार से लेस होकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिकार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जंगल में शिकार करने ग्रामीणों की आने की सूचना पाकर प्रभारी फॉरेस्टर कल्याण महतो के नेतृत्व में वन कर्मी राजाबासा गांव पहुंचे. इस दौरान पदाधिकारियों ने शिकार के लिए जंगल जा रहें लोगों को जंगल के बाहर रोकर समझा बुझाकर वहीं से लौटा दिया.

वहीं जंगल में शिकार के लिए प्रवेश किए लोगों को भी माईकिंग से जंगल में पशुओं का शिकार ना करने की बात कहते हुए सभी लोगों को जंगल से बाहर निकलने की अपील की. वन कर्मियों के आग्रह पर जंगल में शिकार के लिए गए सभी लोग जंगल से बाहर निकल आए. वन पदाधिकारी ने लोगों को जंगल में पशुओं के शिकार ना करने के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया.