Advertisements

चाकुलिया: क्रांतिकारी वीर शहीद भगत सिंह का 117 वां जयंती युवाओं ने मनाया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार पेट्रोल पंप के समीप क्रांतिकारी वीर शहीद भगत सिंह का 117 वां जयंती मनाया. इस अवसर पर युवाओं ने क्रांतिकारी वीर शहीद भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर युवा नेता सुरेश सिंह ने कहा की भगत सिंह एक मजबूत राष्ट्रवादी और साम्यवादी थे. उन्होंने भारतीय युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. भगत सिंह का मानना था कि स्वतंत्रता केवल हिंसा से ही प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा की भगत सिंह की जीवनी में विचार रखने से हमें उनके बलिदान, साहस और देशभक्ति में गर्व है. इस मौके पर राजू तिवारी, रवि सिंह, रवि सिंह, संदीप चंद एवं अन्य शामिल थे.
Related posts:
चाकुलिया: स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेक...
चक्रवाती तूफान से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति ना हो इस हेतु सभी जिलेवासी करें सहयोग- उपायुक्त
सरायकेला - खरसावां विधानसभा सीट से अब पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय का छलका दर्द; आहत हो भाजपा प्रदेश अ...
