Spread the love

तामुलिया काड़ाधोरा से तीन सायबर ठगी को पकड़कर चांडिल पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में…

चांडिल:परमेश्वर साव

Advertisements

चांडिल। चांडिल थाना के कपाली ओपी अंतर्गत शुक्रवार को रात में काड़ाधोरा तामुलिया से तीन सायबर ठगी को रंगे हाथो पुलिस ने जेवियर स्कूल के समीप एक मकान से धर दबोचा। शनिवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार ने अपने कार्यालय में अयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार देर रात को सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को सुचना मिली की तीन सायबर अपराधकर्मी की तामूलिया काड़ाधोरा से अपने गतिविधियों को अंजाम दे रही है ।

पुलिस अधीक्षक ने त्वरित एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी का निर्देश दिया। निर्देशानुसार कपाली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी करने गए दल जब उक्त मकान पर दस्तक दी उस समय वे तीनों अपराधी सायबर ठगी करने में लगे हुए थे। पुलिस को देखते ही वे तीनों भागने का प्रयास किया जिसे समय रहते पुलिस ने धर दबोचा। छापेमारी के दौरान उक्त स्थल से पुलिस ने कई मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक, डायरी और 3860 रुपए नकद भी बरामद किया है। तीनों सायबर अपराधी में से एक नाबालिक है और इनमें से दो बिहार के शेखपुरा और एक नालंदा जिला से ताल्लुख रखते हैं।

वे तीनों तामुलिया बस्ती काड़ाधोरा में एक किराया के मकान में रहते थे। छापेमारी दल में चांडिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार, कपाली ओपी प्रभारी ,कपाली सोनू कुमार, पु.अ.नि. अरशद खाँ, स.अ.नि.गुप्ता सिंह, स.अ.नि.मदनलाल यादव, स.अ.नि.विरेन्द्र सिंह, हय.मधुसुदन पुर्ती, टंकन आरक्षी अरबिन्द चौबे, रजी अहमद खाँ, चालक नालिन कुमार सामिल थे। इस बात की जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सुनील कुमार राजवार ने अपने कार्यालय में अयोजित संवदादता सम्मेलन में दी।

मिली जानकारी के अनुसार ये सायबर ठगी कुरियर सर्विस से आंकड़े चोरी कर लोगों को अपने ठगी का निसाना बनाते थे। उस आंकड़े से प्राप्त नंबरों पर लिंक भेजकर ओटीपी मंगाकर अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे। आज पुलिस द्वारा तीनों सायबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान चांडिल अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमारए चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार भी मौजूद थे।

Advertisements

You missed