सड़क दुर्घटना दलग्राम निवासी पति -पत्नी -और बच्चों घायल…
चांडिल:(कल्याण पात्रा) चाण्डिल थाना क्षेत्र चिलग़ू शहरबेड़ा पूल में स्विफ्ट डिज़ायर र्का ने दलग्राम निवसी बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकल सवार पति-पत्नी- बेटी बुरी तरह ज़ख्मी हों गए घटना की सूचना मिलते ही शेखर गांगुली और स्थानीय युवा घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक सवार दलग्राम निवासी पति-पत्नी और बच्चों को चिलग़ू स्थित महतो पॉलिक्लीनिक ले जा कर प्राथमिक उपचार करवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाईकिल चालक भोसो टुडू चांडिल निवासी गांव दलग्राम से पत्नी बहायाम टुडू, और बच्ची लख्खी टुडू के साथ ससुराल पूर्व सिंहभूम पटमदा प्रखंड केे पुलवा गांव जा रहा था ।
