Spread the love

अवैध बालू के खिलाफ जिला खनन विभाग की लगातार कार्रवाही, एक डोंगा जब्त और नष्ट, गौरी घाट में अवैध कारोबारी में हड़कंप…

 

चांडिल : (सुदेश कुमार) : लगातार छापामारी कर अवैध वालू पर कड़ी कार्रवाही कर रही है जिला प्रशासन । इसी क्रम में चौका पुलिस ने अवैध बालू से भरा हाईवा को जब्त किया था । चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र में एनजीटी के नियमों का उल्घंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा गठित टीम जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, चांण्डिल सीओ, कपाली ओपी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से लगातार छापामरी कर रही है । संयुक्त टीम गौरी घाट में अवैध बालू के परिचालन को रोकने के खिलाफ बड़ी कार्रवाही की जा रही है । गौरी घाट में लगातार छापा मार से अवैध कारोबारीयों में हड़कंप मच गया है ।

आज मंगलवार जिला खनन विभाग के संयुक्त टीम ने सुबह से ही गौरी घाट में छापामारी जारी रखा इस दौरान बालू का अवैध परिचालन कर रहे वाहन बंद देखा गया और नदी में एक डोंगा का जब्त किया गया । और संयुक्त टीम के द्वारा नष्ट कर दिया गया ।

वही जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती ने बताया कि गौरी घाट में अवैध बालू का परिचालन की सूचना मिल रही थी जिससे लेकर जिला एवं अंचल की संयुक्त टीम लगातार छापा मारी जारी रखा है जिस कारण अवैध कारोवारीयो द्वारा परिचालन बंद कर दिया है । आज एक ठोंगा को जब्त कर नष्ट कर दिया है । और चेतावनी दी गई है ।

 

 

Advertisements

You missed