तिरूलडीह थाना में वृक्षारोपन कर मनाया गया पर्यावरण दिवस…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के तिरूलडीह थाना परिसर व थाना क्षेत्र में सोमवार को थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपन कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। थाना परिसर में आम, कटहल आदि फलदार और छायादार वृक्षारोपन किया गया। थाना प्रभारी रितेश कुमार ने लोगों को पर्यावरण को संतुलित रखने में आगे आने का अपील किया।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कम-से-कम 5 वृक्षारोपन कर उसे संरक्षीत करें । उन्होंने कहा कि वनों व जल को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। थाना प्रभारी ने पोलेथिन का इस्तेमाल नहीं करने का भी अपील किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो, विजय विजय उरांव, बीरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
