खगेन महतो पर युवाओं की रूझान बढ़ा विष्णु सिंह सरदार के साथ सैकड़ों युवाओं ने दामन थामा…
चांडिल: (सुदेश कुमार) निर्दलीय प्रत्याशी खगेन महतो आपने चुनाव चिन्ह हेलमेट छाप मतदाताओं के बीच विश्वास बढ़़ता जा रहा है । ऐसे में युवाओं का भी रूझान देखा जा रहा है । जिससे अन्य उम्मीदारों में बढ़ती खगेन महतो चर्चा का विषय बन रहा है । रविवार को नीमडीह से विष्णु सिंह सरदार के नेतृत्व में राकेश सिंह सरदार,दिनेश सिंह सरदार,मुकेश सिंह सरदार, मनोज सिंह सरदार के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता खगेन महतो निर्दलीय हेलमेंट छाप के साथ जुडे़ और चुनावी कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
