Spread the love

विधायक सविता महतो ने प्रयास की लकीर खींची, ईचागढ़ के जनता को दिये वचन और पति के सपने को किया साकर..

(चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन को पुनर्विकसित करने हेतु साढ़े 17 करोड़ का मिली प्रशासनिक स्वीकृति…)

चाण्डिल (परमेश्वर साव) ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ विधानसभा के जनता के बहुप्रतीक्षित मांग एवं दिवंगत उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो के अधूरे सपने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को पुनर्विकसित करने हेतु 17 करोड़ 51 लाख 56 हजार 7 सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कई बार पत्राचार भी किए थे। वही विधायक ने बिधानसभा के पटल पर भी गांगुडीह स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की बात रखी थी।

Advertisements
Advertisements

ईचागढ़ विधानसभा के जनता के विकास के लिए विधायक सविता लगातार प्रयासरत हैं। मामूल हो की विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में भी विधायक ने अनुमंडल अस्पताल को चालू करने का वादा किया था जो पूरा किया। वही चौलीवासा व चौका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नए भवन एवं डॉक्टर की कमी व तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य उपकरण के जो कमी हैं जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी जो भी कमी खामी हैं जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा।

Advertisements