Spread the love

Jamshedpur News : कब्रिस्तान में हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए उपायुक्त ने चार सदस्य जाँच कमिटी गठित कर दिया जाँच का आदेश…

चाण्डिल पंचायत में जमा हुए 752 आवेदन,173 का हुआ

निष्पादन बाकी प्रक्रियाधीन, आवास योजना विभाग में जुटा

भारी भीड़…

चाण्डिल (परमेश्वर साव) : विगत 12 अक्टूबर से पंचायत स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर हो रहा है l राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महाअभियान के तहत राज्य भर के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उनकी परेशानी दूर की जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस महा अभियान का शुभारंभ गिरिडीह से किया है। इसके बाद सीएम सोरेन चाईबासा, बोकारो और कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान की समीक्षा कर रहें हैं। मुख्य सचिव भी निगरानी कर रहे हैं। ज्ञात है कि इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण 12 से 22 अक्टूबर और दूसरा चरण 1 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होगा।

आज उसी क्रम में अनुमण्डल क्षेत्र के चाण्डिल प्रखण्ड सह पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ l जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे ईचागढ़ विधायक सविता महतो तथा क्षेत्र के पंचायत स्तरीय जनप्रतिनधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया l इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 752 आवेदन जमा किये गए जिसमें से 173 आवेदनों का जांचोपरांत त्वरित निष्पादन किया गया लंबित पड़े शेष आवेदन प्रक्रियाधीन है l अन्य दिनों की भांति आज भी विधायक ने एक एक करके सभी स्टॉलों का निरिक्षण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए l वहीं स्टॉल पर उपस्तिथ अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्रामीणों के आवेदन की जांचोपरांत निष्पादन कर उसे लाभान्वित करने का आदेश दिया l झारखण्ड सरकार की इस महत्वाकांक्षी महा अभियान के तहत जन-जन तक योजना पहुँचाना ही एक मात्र उद्देश्य होना चाहिए l

आज के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया गया l जिसमें मनरेगा अंतर्गत पाँच लाभुक चायना कुम्हार, बिन्दु कुम्हार, लिल्लू सिंह, सरदार, फुटु कुम्हार और नकुल कुम्हार का जॉब कार्ड बनाकर दिया गया l सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन योजना के तहत कुल 8 लाभुकों को आवेदन स्वीकृत किया गया l फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा 2 लाभुक काजलवाला देवी और लक्खी प्रामाणिक को कुल 20 हजार का चेक दिया गया l

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अलिसा आजीविका सखी मंडल के कुल 14 सदस्यों को केश क्रेडिट लिंकेज के तहत 6 लाख का चेक दिया गया l वहीं सामुदायिक निवेश कोष (CIF) के तहत माँ चंडी आजीविका समूह को 1.5 लाख का चेक दिया गया l मातृ वंदना प्रधानमंत्री योजना के एक लाभुक सविना और मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत दो लाभुक लिली प्रामाणिक और मौसमी दे को जनप्रतिनधियों की उपस्थिति में सरकारी लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया l गोदभराई योजना अंतर्गत प्रीति देवी और गीता सिंह सरदार को पौष्टिक आहार प्रदान किया गया l अन्नप्राशन के तहत एक लाभुक अंकिता महतो को खीर और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन खिलाकर मुँह जुट्टी कराया गया l

वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए चाण्डिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने बताया की चाण्डिल पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन सही से न होने के कारण आज आवास योजना के स्टॉल में ग्रामीणों की संख्या सर्वाधिक (160 आवेदक) देखी गयी मैं हमेसा प्रयासरत रहूंगा की लाभुकों को जल्द जल्द आवास योजना के तहत योग्य आवेदक को लाभान्वित कर सकूं l

मौके पर विशेष रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रमुख अमला मुर्मू, प.स.स रजिया सुल्ताना, प.स.स नंदिता चक्रबर्ती, उप-मुखिया रीना देवी, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, बोनू सिंह सरदार, मंगल मांझी, श्रमित सदस्य दिलीप महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार और अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ठ उपस्थित थे l

You missed