Spread the love

चिराग टेक्निकाल एंड कंप्यूटर अकाडेमी

ने चाण्डिल शाखा का किया शुभारंभ

, डिजिटल शिक्षा का लाभ ग्रामीण क्षेत्र

के युवाओं को मिलेगा…..

चाण्डिल (परमेश्वर साव) सरायकेला-खरसावाँ जिले के चाण्डिल बाजार में मुख्य सड़क स्थित चिराग टेक्निकाल एंड कंप्यूटर अकाडेमी का उद्घाटन चाण्डिल अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ठ तथा मानवाधिकार संघ झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया गया । आपको बता दें की यह कंप्यूटर संस्था के खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी सहूलियत होगी, चाण्डिल में ऐसे संस्थाओं की कमी के कारण यहाँ के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहाँ से दूर 25-30 किमी. दूर जमशेदपुर जाना पड़ता है, संस्था के संचालक दीपक कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान के कार्य शैली की जानकारी देते हुए कहा की सबसे बड़ी बात यह की यहाँ केंद्र सरकार के योजना प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत 1000 महिलाओं को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा साथ ही साथ इस संस्था में प्रतिस्पर्धा (सरकारी परीक्षा) के सम्बन्ध में भी शिक्षा दी जाएगी ।

इस अवसर पर अंचल अधिकारी ने मिडिया को जानकारी देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे डिजिटल संस्थाओं का खुलना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है ऐसे संस्थाओं के खुलने से यहाँ के महिला के साथ ही साथ गरीब छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षा पाने के लिए लालायित है वे यहाँ आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे चाण्डिल के मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने इस प्रकार की संस्था खोलने के लिए संचालक के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर योजना के लाभुक तथा आसपास के बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed