राकेश वर्मा के घर छठ के
खरना प्रसाद ग्रहण करने
पहुंची सविता महतो सहीत
कई समाजसेवी …..
चाण्डिल (परमेश्वर साव) : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा दिन है, यानी खरना पूजन का दिन. चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हुई, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा. धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से छठ पूजा को आस्था का पर्व कहा जाता है,
जिसमें सूर्य देव की उपासना की जाती है. महिलाएं अपने परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. कार्तिक मास की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन मनाये जाने के कारण इसे छठ पर्व कहा जाता है. चार दिनों में अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और रीति-रिवाज होते हैं, जिसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा 2022 की तिथियां इस प्रकार हैं, पहला दिन नहाय-खाय 28 अक्टूबर 2022, दूसरा दिन खरना 29 अक्टूबर 2022, तीसरा दिन संध्या अर्घ्य 30 अक्टूबर 2022, चौथा दिन उषा अर्घ्य 31 अक्टूबर 2022.
चार दिवसीय छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है l खरना में मिट्टी के चूल्हे पर गाय के दूध व गुड़ से निर्मित खीर ऋतुफल का प्रसाद वर्ती द्वारा खुद बनाने की परम्परा है l मान्यता है की ऐसे करने से शरीर से लेकर मन तक शुद्ध हो जाता है l चाण्डिल भी इस वर्ष छठ महापर्व की भक्ति में पूरी तरह भक्तिमय हो गया है l वहीं चाण्डिल बाजार में समाजसेवी राकेश वर्मा के घर छठ पूजा पूरी श्रद्धा के साथ बड़े हर्षोल्लाष से मनाया जा रहा है l वहीं आज श्री वर्मा के आमंत्रण पर उनके आवास पर सेकड़ो भक्त खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुँचे l इस पावन अवसर पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो पहुँच कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया l वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, ओम प्रकाश लायेक, समाजसेवी विश्वरंजन महतो, खगेन महतो, आकाश महतो, अनिता पारित, दयाल पारित, आशीष कुंडू, दीपू जयसवाल, मनमन सिंह, आकाश दास, विश्वनाथ गोप आदि पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया l