महादेव बेड़ा जारगो में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन
का हुआ समापन,स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़……
सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र के महादेव बेड़ा जारगो स्थित नवकुंज धाम में चल रहा तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार को समापन हो गया।
इस दौरान भक्तों ने सामूहिक अभीर रंग से खेल कर वही राखाल भोग का आयोजन किया गया। सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया मालूम हो कि कुकड़ू प्रखण्ड के महादेव बेड़ा जारगो में प्राचीन शिव मंदिर व नवकुंज धाम है। यहाँ हर वर्ष नो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता है।
इसमें बिहार पश्चिम बंगाल ओडिशा छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के श्रद्धांलु पहुचते है। हालांकि विपक्षीय भुमि विवाद के कारण पिछले तीन सालो से नौ दिनों तक चलने वाले अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस अवसर पर सुशेन कुमार, अतुल दास, पशुपति महतो,भानू महतो, माणिक चंद्र महतो, विकास चंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
