2024विद्यानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रमोद कुमार शर्मा ईचागढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी में …
चाण्डिलः(कल्याण पात्रा) ईचागढ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में प्रमोद कुमार शर्मा ईचागढ़ विघान सभा से चुनाव लडेंगे की तैयारी में जुटगें है उन्होने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि क्षेत्र के विकास तो दुर मजदूर वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग अधिकार के लिए शोषित हो रहे है । दावा किया की शोषित पीडित वंचितो की आवाज बनकर न्याय दिलाने का काम करेगें। अब तक ईचागढ को आवाम को बताना है कि पुंजीपति विधायके झांसे में पीछले कई वर्षो से ढ़गने का काम कर रही है । आम जनता के सुविधाओं को छोड़कर अपनी संम्पति अर्जन करने में लगें हुए है ।
वही प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आज तक जनता को मूलभूत सुविधा भी दिलाने में असफल रहे जो कि विधायक कार्य क्षेत्र में अपने अधिकार ़़क्षेत्र एवं उनके दायित्व होने के बावजूद भी जनहित के मुलभूत सुविधाओं मुहैया कराने मे असफल रहे है। यही नही यहाँ तक की चाण्डिल नगर निगम के सूचि में,पहले विगत 10 वर्ष पहले बन चुका था, फिर भी कोई विधायक इसे पास कराने मे असफल रहे या विकास करना ही नही चाहते। इन लोगो का उद्देश है केवल धन अर्जन करना चाहे ।
प्रेसवार्त्ता में कहा की ईचागढ विधानसभा में अबतक जमीनी रूप से कार्य नहीं किया गया । साथ ही क्षेत्र की व्यवस्था चरमरा सी गई है सरकारी अस्पताल मे सही ईलाज नही, ब्लॉक में कमर्चारीयों कि मनमानी, कॉलेज, स्कूलो मे पढाई नहीं आम जनता परेशान है । युवा बेरोजगार व सरकारी नौकरी के तलास में आपना भविष्य अंधेरे में है । उच्चस्तर की शिक्षा कर होम गार्ड की नोकरी के लिण् कतार में है । सोचने को बिवस है की शिक्षित बेरोजगार युवक को नौकरी नहीं मिल रही है । ऐसे कई ज्वलंत मुद्दों के साथ शिक्षित कर्मठ युवा नेता प्रमोद कुमार शर्मा निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में ईचागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया । ताकी ताकि आने वाले समय मे ईचागढ का दशा और दिशा बदलने का काम करेंगे ।
मौके पर श्रीचाँद महतो , काशीनाथ महतो, गणेश सिंह, ओम प्रकाश चावड़ा, नमो नरायन साह, राजेन्द्र सिंह, साधन माली, जतिन चावड़ा, बिजय गांगुली, अशोक महतो, तापस दे, गोलू गुप्ता, धनंजय गोराई आदी उपस्थित थे ।