सिग्मा सिटी संतोष मेमोरियल कल्ब चांडिल बामनी नदी घाट का सजावट की तैयारी और छठ पूजा कमिटि जयदा द्वार स्वर्णरेखा नदी पर घाट निमार्ण कार्य जोरो पर, आज नहाय-खाय से होगी छठ महापर्व का शुरूवात…
चांडिल डेस्क (सुदेश कुमार)
आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का पांच नवंबर को नहाय-खाय से शुभारंभ किया जाएगा। छठ के पहले दिन घरों में चावल, लौकी तथा चने की दाल बनाई जाती है।
दाल-भात के सेवन के बाद लोग अगले दिन यानी छह नवंबर को खरना की तैयारी में जुट जाएंगे। सात को संध्या अर्घ्य है। आठ को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन किया जाएगा।
बामनी नदी पर सिग्मा सिटी की ओर से छठ की भव्य तैयारी……
छठ की तैयारी में सामाजिक संस्थाएं अभी से जुट गई हैं। छठ घाटों को संवारा जाने लगा है। चांडिल बामनी घाट की सफाई के लिए सिग्मा सिटी संतोष मेमोरियल कल्ब के द्वारा नदी की साफ सफाई और छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुये घाट की सजावट और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जा रही है । कल्ब का संचालन और विधिव्यवस्थ भव्य रूप से हो इसके लिए कमिटि के सदस्य अरूण पाल, पिन्दु जलान, राजू दत्ता,नन्द किशोर राय,शेखर चौधरी,मनोज वर्मा अमित साहु समेत दर्जनों सदस्य बैठक किया और भव्य रूप देने पर चर्चा किया गया ।
जयदा नदी पर छठ घाटा को किया जा रहा है तैयार…
लगभग 15 वर्षो से स्वर्णरेखा नदी के जयदा घाट में छठ घाट की तैयारी में स्थानीय कमिटि छठ पूजा सेवा समिति जयदा,चांडिल के द्वारा घाटों को मिट्टी भर कर चलने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है । यहां जमशेदपुर से श्रद्धालु आते है और पूजा श्रद्धा के साथ करते है चार दिनों का यह महापर्व को सफल बनाने के लिए एवं श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध को लेकर छठ पूजा कमिटि तैयारी में जुट गई है । घाट का साफ सफाई के साथ रोशनी की भव्य व्यवस्था की जाती है । इस कार्यक्रम में सदस्य.मनोज राय ग्रामप्रधान चांडिल, बबलू जालान,प्रिंस जयसवाल,संजय शर्मा,बसंत साव,दिलीप पाल,प्रदीप जयसवाल,मनोज जालान, छुटलाल महतो आदी की अहम योगदान रहता है ।
चार दिन का होगा छठ महोत्सव:
5 नवंबर-नहाय खाय
6 नवंबर-खरना
7 नवंबर-संध्या अर्घ्य
8 नवंबर-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का समापन