एसपी विमल कुमार ने रांगाटांड़ में चल रहे मिनी फैक्टरी का किया उद्भेदन, अलग अलग ब्रांड के 220 पेटी अवैध शराब बरामद, राजेश और सोनु को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
चांडिल : (कल्याण पात्र) सरायकेला एसपी डॉ0 विमल कुमार को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कान्दरबेंड़ा हाथी अण्डर पास के दक्षिण की एन एच 33 के दक्षिण में रांगाटांड गांव में नये बउण्ड्री के अन्दर अवैध शराब का मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था अवैध शराब की मिनी फैक्टरी को चाण्डिल पुलिस ने बड़े पैमाने में अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति को गिर्फ्तर किया ।
वही मामले का सरायकेला एसपी डॉ0 विमल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुये । कहा की चांडिल में चल रहे अवैध कारोबार की सूचना आ रही थी जिसे लेकर चाण्डिल एसडीपीओं संजय कुमार के नेतृत्व और चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर छापामारी की गई । वही उन्होंने बताया कि कान्दरबेड़ा के समीप एन एच 33 के दक्षिण में रांगाटांड गांव में नये बउण्ड्री के अन्दर अवैध शराब का मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था । छापामारी में शराब बनाने और कई ब्रांड के कुल 220 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया । वही विभिन्न बांड के भारी मात्रा में ढ़क्कन और बोतल बरामद किया गया । वही कार्य कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफतार की जो विहार के भोजपूर जिला निवासी 38 वर्षीय राजेश कुमार और जमशेदपुर सीताराम निवासी उम्र सोनु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
डॉ विमल कुमार सरायकेला एसपी
असमाजिक तत्वों और अवैध नशा कारोबारीयों पर होगी कार्रवाही:
वही प्रेस कांफ्रेस के दौरन बताया की जिले में चल रहे अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाया जायेगा । और असमाजिक तत्वों और शराब कारोबारी पर पुलिस की पैनी नजर है । रांगाटांड़ में संचालित फैक्टरी लम्बे समय से चल रही थी निर्मित शराब स्थानिय एनएच के दुकानों में बेचा जा रहा था ताकि लोग ब्रांड के बारे में पुछताछ न करें ।