सुखराम हेम्ब्रम की पत्नी ने नीमडीह क्षेत्र के आदिवासी समुदाय और अन्य लोगों के बीच तुफानी जन सर्म्पक…
चांडिल (कल्याण पात्रा) नीमडीह के चालियामा, बारडीह, जांता, समनापुर, बिंदुबेड़ा सहीत दर्जनों गांव में सुखराम हेम्ब्रम के पक्ष में उनकी पत्नी ठाकुर मुनि हेम्ब्रम सहित सैकड़ों महिला ने रविवार को संपर्क अभियान चलाया । ं और सुखराम हेम्ब्रम के चुनाव चिन्ह खिलाड़ी छाप क्रमांक संख्या 23 पर बटम दबाकर अपना समर्थन मांगा । वही लोगों को बतया कि महिलाओं को स्वरोजगार, युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने एवं किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध करेंगें ।
