Spread the love

आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक :

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासीयों के पारंपरिक बाद्य यंत्र का होगा प्रदर्शन…

 

चांडिल (कल्याण पात्रा ) : प्रखंड क्षेत्र के चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस में आदिवासी समन्वय समिति के सचिव सुचांद उरांव की अध्यक्षता में संथाल मुंडा उरांव बिरहोर समुदाय के आदिवासीयों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को वृहत रूप से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समुदाय के लोग चौका सिंह दाहार फुलो झानों चौक से विशाल बाइक रैली निकालेगी।

Advertisements
Advertisements

बाइक रैली फुलो झानो चौक से शुभारंभ होकर गौरांगकोचा पहुंचेगी।वहां सिद्धू कान्हू मूर्ति पर माल्यार्पण कर वापस चांदुडीह में कार्तिक उरांव के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।इसके बाद चौका NH33 से चांडिल गोलचक्कर पहुंच कर सिद्धू कान्हू मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद सभी बाइपास रोड पहुंचेगें ओर नाच गान करते हुए गांगुडीह फुटबॉल मैंदान में रैली का समापन होगा।

वहीं गांगुडीह फुटबॉल मैंदान में आदिवासी समुदाय के लोग विश्व आदिवासी दिवस मनायेंगें। बैठक में बताया गया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आदिवासी अपनी पारंपरिक परिधान में विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ी संख्या महिलाएं शामिल होंगे।जिसमें आदिवासी समुदाय के लोग अपनी अपनी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

इसके अलावा आदिवासीयों के सभी प्रकार के पारंपरिक बाद्य यंत्र, आदिवासी से जुडे कला, संस्कृति ,प्रदर्शन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से लोकप्रिय समाजसेवी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक आदरणीय सुखराम हेम्ब्रम, श्यामल मार्डी तिलक उरांव,हाड़ीराम सोरेन,भास्कर टुडू आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रकाश मार्डी डोमन बास्के,विकास मुंडा सुधीर मुंडा समेत आदिवासी समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed