खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा आयोजित सहाय योजना तहत स्तरीय बालिकाओं के लिए फुटबॉल, बालक -बालिकाओं के लिए खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया …
चांडिल (कल्याण पात्र) पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची द्वारा आयोजित सहाय योजना के तहत आज दुसरे दिन 24/1/2023 चाण्डिल काटीया बिरसा स्टेडियम में चांडिल प्रखण्ड स्तरीय बालिकाओं के लिए फुटबॉल, बालक -बालिकाओं के लिए वालीबॉल, खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें चाण्डिल प्रखंड के सभी पंचायत के टीम भाग लिए और अंततः फुटबॉल बालिका वर्ग में चौका पंचायत की टीम विनर और रूदिया पंचायत रनर रहा,वहीं वालिबॉल में रूदिया पंचायत की टीम विनर एवं रूचाप पंचायत रनर रहा,खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया कल अंतिम दिन 25/1/2023 को एथलेटिक्स में 100 मि.200 मि. 400 मि.दौड़ और लम्बी कुद, 14 से 19 साल के बालक -बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है,साथ में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा,आज के खेल स्पर्धा में मुख्य रूप से चाण्डिल प्रखंड के खेल संजोजक सदानंद महतो, कोच रबिंद्रनाथ सिंह, खूंटी पंचायत के मुखिया सुखराम मार्डी, पंचायत समिति सदस्य परिक्षित महतो, गौतम महतो, जिला रेफरी बिरेन पाल आदि महजूद रहे