Advertisements
Spread the love

मोराबादी ऑक्सीजन पार्क में समिति की बैठक सम्पन्न, युवा नेतृत्व को मिलेगा बढ़ावा”

राँची ।  रविवार को मोराबादी ऑक्सीजन पार्क में घासी (नायक) युवा कल्याण समिति, झारखंड प्रदेश की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के चहुमुखी विकास एवं युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में युवा मोर्चा का गठन किया जाएगा। इस युवा मोर्चा के माध्यम से समाज के युवाओं को संगठित कर उन्हें नेतृत्व, शिक्षा, स्वरोजगार, सामाजिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि जिला स्तर पर युवाओं की भागीदारी को सशक्त बनाते हुए समाज के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह पहल न केवल युवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि सामाजिक एकता और पहचान को भी मजबूती प्रदान करेगी।  बैठक में समिति के  प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें  । अध्यक्ष संदीप “टाइगर” नायक मुकेश नायक  कार्यकारी अध्यक्ष खुशमन नायक सचिव
विजय नायक  संरक्षक संजय नायक  कोषाध्यक्ष राज मछुवा आईटी सेल प्रभारी बबलू नायक – मीडिया प्रभारी
महेश नायक उपाध्यक्ष परदेसी नायक, शक्ति नायक, प्रेम रंजन नायक, विशाल नायक, विकास नायक, मंटू नायक, कमल नायक सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक का समापन समाज की एकता, जागरूकता एवं युवा सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया। समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल समाज के भविष्य को सुदृढ़ और स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

You missed

दुमका : कोयले के डंपिंग से नदी के पानी का रंग हुआ काला, सुध लेने वाले बेखबर…

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…