
“मोराबादी ऑक्सीजन पार्क में समिति की बैठक सम्पन्न, युवा नेतृत्व को मिलेगा बढ़ावा”
राँची । रविवार को मोराबादी ऑक्सीजन पार्क में घासी (नायक) युवा कल्याण समिति, झारखंड प्रदेश की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के चहुमुखी विकास एवं युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि झारखंड राज्य के सभी जिलों में युवा मोर्चा का गठन किया जाएगा। इस युवा मोर्चा के माध्यम से समाज के युवाओं को संगठित कर उन्हें नेतृत्व, शिक्षा, स्वरोजगार, सामाजिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि जिला स्तर पर युवाओं की भागीदारी को सशक्त बनाते हुए समाज के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह पहल न केवल युवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि सामाजिक एकता और पहचान को भी मजबूती प्रदान करेगी। बैठक में समिति के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें । अध्यक्ष संदीप “टाइगर” नायक मुकेश नायक कार्यकारी अध्यक्ष खुशमन नायक सचिव
विजय नायक संरक्षक संजय नायक कोषाध्यक्ष राज मछुवा आईटी सेल प्रभारी बबलू नायक – मीडिया प्रभारी
महेश नायक उपाध्यक्ष परदेसी नायक, शक्ति नायक, प्रेम रंजन नायक, विशाल नायक, विकास नायक, मंटू नायक, कमल नायक सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक का समापन समाज की एकता, जागरूकता एवं युवा सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया। समिति ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल समाज के भविष्य को सुदृढ़ और स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
