इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस-2023 में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया प्रतिनिधित्व…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल लॉयर्स कॉन्फ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रभात कुमार आमंत्रण पर शामिल हुए। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए प्रभात कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को उद्घाटन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डॉ डी.वाई. चंद्रचूड़ सहित बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा एवं अन्य महत्वपूर्ण विद्वान न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने भाग लिया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट ओमप्रकाश ने अध्यक्ष प्रभात कुमार को कॉन्फ्रेंस में प्रतिनिधित्व करने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से हार्दिक बधाई दी है।
