Spread the love

घाटशीला प्रखण्ड कार्यालय परिसर  में जिला विधिक सेवा प्राधिकार,पूर्वी सिंहभुम की ओर से विधिक सेवा सह सशक्ती शिविर का आयोजन किया गया, विभिन्न पंचायतों से आये हुए लाभुकों मे परिसम्पतियों का वितरण किया गया…

 

घाटशिला (दीपक नाग) घाटशीला प्रखण्ड कार्यालय परिसर  में जिला विधिक सेवा प्राधिकार,पूर्वी सिंहभुम की ओर से विधिक सेवा सह सशक्ती शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के० के० शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा शिविर में उपस्थित आम जनताओं एवं जनप्रतिनिधियों को विभिन्न कानुनों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।

Advertisements
Advertisements

तत्पश्चात विभिन्न पंचायतों से आये हुए लाभुकों मे परिसम्पतियों का वितरण किया गया :-

1. मनरेगा के तहत् 10 लाभुकों को नाया जॉब् कार्ड एवं 11 लाभुकों को नये योजनाओं (मेढबंदी) का स्वीकृती पत्र का वितरण किया गया ।

2. बाल विकास परियोजना से 02 (दो) नवविवाहित जोड़ों को 60,000/-(साठ हजार रुपये) का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का स्वीकृती पत्र, 02 (दो) बच्चों का अन्नप्रश्न एवं 02 (दो) गर्वावती महिलाओं का गोदभराई किया गया।

3. समाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 128 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, 93 लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य निराश्रीत महिला सम्मान पेंशन और 54 लाभुकों को स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वलंबन प्रोत्साहन पेंशन का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

4. आपूर्ती विभाग की ओर से 07 (सात) सबर परिवारों के 11 लाभुकों को नया राशन कार्ड वितरण किया गया ।

5. कृषि विभाग की ओर से 11 (ग्यारह) लाभुकों के बीच 5,25,000/- (पांच लाख पच्चीस हजार रुपये) का के० सी० सी० स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया ।

6. जे० एस० एल० पी० एस० की ओर से 20 (बीस) स्वयं सहायता समूह के 230 लाभुकों को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 40 लाख रुपये का ऋण वितरण, 03 स्वयं सहायता समूह के 34 लाभुकों को पच्चीस लाख रुपये का CIF चेक वितरण, 127 स्वयं सहायता समूह के 1524 लाभुकों को 19,50,000/- (उन्निस लाख पचास हाजार् रुपये) का समूह चक्रिय राशि का वितरण एवं एक लाभुक को मुद्रा लोन के तहत पच्चास हजार रुपये का चेक वितरण किया गया ।

7. सांख्यिकी विभाग की ओर से दो लाभुकों को मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।

8. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच कुष्ठ रोगियों के बिच MCR footwear and Self Care Kit का वितरण किया गया ।

शिविर में अंचल आधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड/अंचल के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी और पंचायती राज्य के अनेक अधिकारी उपस्थित थें ।

Advertisements

You missed