AISMJWA ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक,पूर्व विधायक और उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…
संवाददाता:- मौसम कुमार (दुमका)
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आज गोड्डा विधायक प्रदीप यादव को दुमका में एक ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांगों को रखा गया जिसमें धनबाद में पत्रकार प्रविर महतो गोलीकांड की CID जाँच और बेहतर इलाज,राज्य में पत्रकारों को बीमा में रियायत,पत्रकार आयोग का गठन,एक्रीडिटेशन कमिटी में हो रहे भेदभाव,फर्जी पत्रकार और चैनल की जांच डीपीआरओ द्वारा,पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों की सीआईडी जांच सहित अन्य कई मामलों का जिक्र किया गया है.
बताते चलें कि राज्य में एसोसिएशन द्वारा सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का कार्य शुरू हो गया है.इसी क्रम में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह के नेतृत्व में गोड्डा विधायक प्रदीप यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया.
वहीं मौके पर पूर्व विधायक संजय यादव को भी 9 सूत्री मांग सौंपकर पत्रकारहित में आगे आने का अनुरोध AISMJWA के प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो और अन्य पत्रकार साथियों ने किया.विधायक प्रदीप यादव और पूर्व विधायक संजय यादव ने पत्रकार साथियों को इन सभी 9 सूत्री मांगो को विधानसभा सत्र में लाने का आश्वासन दिया है.
मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष राकेश चंदन, प्रभारी दशरथ महतो,सचिव धनंजय सिंह ,दुमका जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी सारस्वत, महासचिव संतोष झा सुतिब्रो गोस्वामी,प्रियव्रत झा,दिलदार अंसारी, मौसम कुमार गुप्ता विशु टुडू, सद्दाम अंसारी,मोहम्मद अब्दुल अंसारी, कुणाल शांतनू, शोभाराम पंडा, नीतेश कुमार, दीपक मिर्धा, वीरू कुमार, निर्मल साह, रामजी साह सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे.
इससे पहले पत्रकार साथियों ने दुमका परिसदन में काला बिल्ला लगाकर बैठक की फिर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ सभी उपायुक्त कार्यालय पहुचें. उपायुक्त कार्यालय में सभी पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.