छोटासिजुलता पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क दुर्घटना।बाल बाल बचा चालक।
राजनगर(रिपोर्ट-रवि कांत गोप) :- राजनगर थाना क्षेत्र के एनएच220 मुख्य मार्ग छोटा सिजुलता पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ पर टकराई जिसमे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।लेकिन जाके राखे साईंया मार सके ना कोई ,वाली कहावत यहां चरितार्थ हो गया।क्योंकि दुर्घटना जबरदस्त हुई,ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।लेकिन चालक को कुछ नही हुआ।बस पैर में हल्की चोट लगी।
वहीं ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक खाली था जमशेदपुर से चाईबासा की ओर जा रहा था,इस क्रम में दूसरा वाहन को बचाने के चक्कर मे दाहिने काटा तो सीधा पेड़ से टकरा गई।ट्रक चालक बोकारो का रहने वाला जिसका नाम अचिंत गोप है।
हालांकि जैसे ही घटना की सूचना राजनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
